44W फास्ट चार्जिंग के साथ iQOO Z1 5G लॉन्च, 1 जून से शुरू होगी सेल, जानें कीमत

नई दिल्ली। iQOO Z1 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। माना जा रहा है कि भारत में iQOO Z1 को जल्द लॉन्च किया जाएगा। चीन में iQOO Z1 5G को 6GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इन तीनों मॉडल की कीमत क्रमश- RMB 2,198 (लगभग 23,410 रुपए), RMB 2,498 (लगभग 26,600 रुपए) और 2,798 (लगभग 29,800 रुपए) में पेश किया है। डिवाइस स्पेस ब्लू और गैलेक्सी सिल्वर कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। चीन में वीवो वेबसाइट से फोन को बुक कर सकते हैं। वहीं फोन सेल के लिए 1 जून से उपलब्ध होगा।

iQOO Z1 5G स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 6.57-इंच एफएचडी+ डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रैश रेट के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 pixels) है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन iQoo Z1 5G Android 10 के साथ iQoo UI पर रन करता है और इसमें डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्पीड के लिए octa-core MediaTek Dimensity 1000+ SoC का इस्तेमाल किया गया है। इसे ग्राहक स्पेस ब्लू और गैलेक्सी सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Airtel Vs Jio: जानें 365 दिनों की वैधता वाला किसका Prepaid Plan है बेस्ट

iQOO Z1 5G कैमरा व बैटरी

फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का सेंसर है जो f/1.79 lens के साथ है। वहीं दूसरा f/2.2 wide-angle lens के साथ 8-मेगापिक्सल का है और तीसरा 2-मेगापिक्सल का f/2.4 macro lens कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16- मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 lens के साथ है। पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गयी है, 44वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v4.0, GPS, USB Type-C और 3.5mm headphone jack दिया गया है और फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।



Source: Mobile News