ट्रिपल रियर कैमरे के साथ LG Stylo 6 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली। एलजी ( LG ) ने अपना नया स्मार्टफोन LG Stylo 6 लॉन्च कर दिया है। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए LG Stylo 5 का अपग्रेड वर्जन है। फिलहाल कंपनी ने इसे अमेरिका में उतारा है। माना जा रहा है कि भारत में भी जल्द पेश ( LG Stylo 6 Launch Date in India ) किया जाएगा। अमेरिका में फोन की कीमत ( LG Stylo 6 Price ) 219.99 डॉलर (लगभग 16652 रुपये) रखी गयी है। फोन की सेल 26 मई से शुरू होगी।

LG Stylo 6 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस फुल विजन डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल है। फोन में 2.3GHz octa-core MediaTek Helio P35 (MT6765) Processor का इस्तेमाल किया गया है। फोन में एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। कंपनी ने इसे सिर्फ 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। जरूरत पडने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2टीबी तब बढ़ाया जा सकता है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Facebook Shops की मदद से Instagram, Messenger और WhatsApp पर बेच सकेंगे प्रोडक्ट्स

LG Stylo 6 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 13-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश के साथ है। वहीं फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कैमरा दिया गया है। पावर के लिए LG Stylo 6 स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, WiFi, Bluetooth 5.0, USB Type-C port, GPS/ GLONASS और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। इस फोन का पूरा वजन 219 ग्राम है और लंबाई चौड़ाई 171.20 x 77.70 x 8.64 है। ग्राहक फोन को व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं।

इससे पहले LG Velvet स्मार्टफोन को पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080X2340 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर का इस्तेमाल है। इसमें 8जीबी की रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गयी है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। LG Velvet फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।



Source: Mobile News