Chandra Grahan 2020: चांद की फोटो लेने के लिए Android, iOS यूजर कैमरा को ऐसे करें सेट

नई दिल्ली। इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण ( Chandra Grahan 2020 ) आज यानी शुक्रवार की रात 11 बजकर 16 मिनट पर लग रहा है, जो रात 2 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। इस दौरान ( Lunar Eclipse 2020) रात 12 बजकर 54 मिनट पर पूर्ण चंद्र ग्रहण ( Total lunar eclipse) भी होगा। अगर आप इसे ( Total lunar eclipse) देखना चाहते हैं और इसकी तस्वीर ( Take Lunar Eclipse Photos) लेना चाहते है तो चलिए आज आपको बताएंगे कि आईफोन और एंड्रॉयड यूजर चंद्र ग्रहण की फोटो ( Chadra Grahan Photos ) अपने मोबाइल से कैसे क्लिक ( Click Chadra Grahan Pictures) करेंगे।

Chandra की कैसे लें फोटो

इसके लिए सबसे पहले अपने छत पर जाएं और वहां पर कोई ऐसी जगह सेलेक्ट करें जहां से चांद पूरा देख रहा हो लाइट की भी अधिक दिक्कत न हो। इसके बाद आप ये तय करें कि आपको फोटो या वीडियो लेनी है और फिर कैमरे ऐप पर जाकर उसे HDR mode पर सेट करें। ध्यान रहे कि फोटो लेते समय कैमरे में जूम फीचर का इस्तेमाल नहीं करें। इसके अलावा flashlight को भी ऑन न करें। अच्छी फोटो लेने के लिए कैमरे को pro mode पर सेट करें और फिर चंद की अलग-अलग एंगल से फोटो क्लिक करें। इसके बाद अपने फोटो को photo editors ऐप के जरिए एडिट कर लें।

Oppo Fantastic Days Sale 2020: स्मार्टफोन्स पर 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर

कैसे देखें Chandra Grahan

इसके अलावा अगर आप चंद्र ग्रहण को देखना चाहते हैं तो आप www.virtualtelescope.eu पर वर्चुअल टेलिस्‍कोप के जरिये देख सकते हैं। इसके अलावा आप चंद्र ग्रहण को यूट्यूब चैनल CosmoSapiens, Slooh पर लाइव देख सकते हैं। बता दें कि इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि तीन घंटे 15 मिनट की होगी। ज्योतिषियों के मुताबिक, शुक्रवार रात को 11 बजकर 16 मिनट से लगने वाला चंद्र ग्रहण वास्तविक चंद ग्रहण नहीं होगा, बल्कि ये एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा। बता दें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून को लगेगा।



Source: Mobile News