Apple Days Sale 2020: iPhone SE और iPhone 11 Series पर बंपर डिस्काउंट ऑफर

नई दिल्ली। Apple Days Sale 2020 का आयोजन ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर किया गया है। ये सेल 12 जून यानी कल तक चलेगी। इस दौरान iPhone SE, iPhone 11 और पुराने iPhone पर जबरदस्त कैशबैक ऑफर ( Rs 5000 Discount on iPhone 11 Series ) दिया जा रहा है। साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑप्शन मिल रहा है। इसके अलावा HDFC Bank Card से भुगतान करने पर भी कैशबैक मिलेगा। बता दें कि Apple Days Sale का लाभ ग्राहक सिर्फ Flipkart Mobile App पर ही ले सकते हैं। वेबसाइट पर इसका फायदा नहीं मिलेगा।

इस सेल में iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max पर एचडीएफसी बैंक कस्टमर्स को 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं iPhone XR पर 4000 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जिसके बाद 48,500 रुपये में खरीदा जा सकेगा। असल कीमत 52,500 रुपये है। iPhone 7 और iPhone 7 Plus के 32 जीबी बेस वेरिएंट को 28,499 रुपये में बेचा जा रहा है।

इस सेल में iPhone SE पर 3,600 रुपये का कैशबैक ऑफर है, जिसके बाद ग्राहक इस फोन को 38,900 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 42,500 रुपये है। iPhone SE 2 में 4.7 इंच की रेटिना HD डिस्प्ले है, जो टच आईडी फीचर के साथ है। इसमें लेटेस्ट A13 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है। फोन व्हाइट, ब्लैक और रेड कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

iPhone SE 2020 Specifications

iPhone SE 2020 में दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें एक सिम और दूसरा ई-सिम होगा। iPhone SE 2020 में फोटोग्राफी के लिए रियर और फ्रंट में 12-12 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मौजूद है। फोन iOS 13 पर रन करता है। इसमें 3GB रैम दिया गया है। फोन में पावर के लिए 1,960 mAh की बैटरी दी गयी है, जो वायरलेस चार्जिंग और Qi सर्टिफाइट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Mi Notebook और Mi Notebook Horizon Edition लैपटॉप आज भारत में होगा लॉन्च

कनेक्टिविटी के लिए iPhone SE (2020) में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax, NFC, Bluetooth v5.0 और GPS/ A-GPS दिया गया है। इसमें 3.5mm का ऑडियो पोर्ट भी है। फोन की लंबाई चौड़ाई 138.4×67.3×7.3mm है और पूरा वजह 148 ग्राम का है। फोन IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ है यानी 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।

इसके अलावा iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max पर एचडीएफसी बैंक कस्टमर्स को 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं iPhone XR पर 4000 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जिसके बाद 48,500 रुपये में खरीदा जा सकेगा। असल कीमत 52,500 रुपये है। iPhone 7 और iPhone 7 Plus के 32 जीबी बेस वेरिएंट को 28,499 रुपये में बेचा जा रहा है।


{$inline_image}
Source: Gadgets