Nokia का सबसे सस्ता फोन आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली। HMD Global भारत में आज अपना नया फीचर फोन Nokia 5310 लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले ग्लोबल मार्केट में इस फोन को लॉन्च किया जा चुका है। बता दें कि Nokia की भारतीय वेबसाइट पर इस फोन काफी पहले ही लिस्ट किया गया था, लेकिन फोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अब जानकारी दी थी।

Nokia 5310 को भारत में लगभग 3,000 रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें एक स्पीकर टॉप पैनल पर है जबकि दूसरा बॉटम में मौजूद है। इस फोन में 2.4 इंच का QVGA कलर डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही इस फोन में ड्यूल-फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स और फिजिकल कीपैड मौजूद हैं। इस फोन में मीडियाटेक MT6260A प्रोसेसर का इस्तेमाल है और ये फोन Nokia सीरीज 30+ सॉफ्टवेयर पर चलता है।

Nokia 5310 में 8MB की रैम दी गयी है और 16 MB की इंटरनल स्टोरेज है, जिस जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया का ये फीचर फोन दो कलर ऑप्शन व्हाइट व रेड और ब्लैक व रेड में होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में फ्लैश के साथ VGA कैमरा दिया गया है और पावर के लिए फोन में 1,200 mAh की बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि इसका स्टैंडबाय टाइम 30 दिन तक का है। इसमें MP3 प्लेयर और FM रेडियो जैसे फीचर्स मौजूद है।

Motorola One Fusion+ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने बाहरी मार्केट में Nokia C5 Endi, Nokia C2 Tava और Nokia C2 Tennen लॉन्च किया है। Nokia C5 Endi की कीमत $169.99 ( लगभग 13,000 रुपये) और इसकी सेल 5 जून से शुरू होगी। Nokia C2 Tava की कीमत $109.99 ( करीब 8,333 रुपये) और Nokia C2 Tennen की कीमत $69.99 ( लगभग 5,500 रुपए) है।

Nokia C5 Endi स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C5 Endi में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, दूसरा 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा एक डेप्थ सेंसर कैमरा है।



Source: Mobile News