लॉन्चिंग से पहले iQOO 3 Pro की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल कंपनी iQOO जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन iQOO 3 Pro को लॉन्च कर सकता है। ये फोन इस साल फरवरी में लॉन्च हुए iQOO 3 का अपग्रेड वर्जन है। इससे पहले iQOO 3 Pro की कीमत और फीचर्स का खुलासा हुआ है।

iQOO 3 Pro की कीमत

iQOO 3 Pro को चीन में सबसे पहले लॉन्च करने की तैयारी है। इससे पहले चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर इस फोन की कीमत का खुलासा किया है। माना जा रहा है कि iQOO 3 Pro के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,998 ( करीब 43,000 रुपये ), 8GB रैम व 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,298 ( लगभग 46,200 रुपये ) और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,698 (करीब 50,500 रुपये) हो सकती है। फिलहाल कंपनी की तरफ से कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

iQOO 3 Pro स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 6.56 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। स्पीड के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 865+ चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा और फोन एंड्राइड 10 ओएस पर रन करेगा। इस फोन में भी फोटोग्राफी के लिए iQOO 3 की तरह क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा 13-मेगापिक्सल का सेंसर और चौथा एक डेप्थ सेंसर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Airtel का बेस्ट Annual Prepaid Plan, हर दिन मिलेगा 2GB Data

iQoo 3 5G Specifications

इस स्मार्टफोन में डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते है और फोन Android 10 पर आधारित UI 1.0 पर रन करता है। इसमें 6.44-inch का फुल एचडी प्लस HDR 10+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। स्पीड के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 865 SoC का इस्तेमाल किया गया है, जो 12GB रैम के साथ आता है। iQoo 3 में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, दूसरा 13-मेगापिक्सल का टेलेफोटो, तीसरा 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल और चौथा 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।



Source: Mobile News