लॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy M41 के फीचर्स का खुलासा

नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग जल्द ही Samsung Galaxy M सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Samsung Galaxy M41 होगा और ये एक बजट स्मार्टफोन है। इससे पहले Galaxy M30s, Galaxy M31 और Galaxy M21 को लॉन्च किया जा चुका है। हाल ही में इस फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C देखा गया है, जहां इसके कई फीचर्स का खुलासा हुा है।

माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 6,800mAh की पावरफुल बैटरी के साथ पेश कर सकती है। इस फोन में Exynos 9609 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। Galaxy M41 में साइड माउंटेड या रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल होगा। Samsung Galaxy M41 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल होगा। माना जा रहा है कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एम41 की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रख सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्चिंग तारीख को लेकर खुलासा नहीं किया है।

कल Poco M2 Pro भारत में होगा लॉन्च, चार रियर कैमरे से होगा लैस

फोटोग्राफी के लिए रियर में 64 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन को 6GB रैम व 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा। स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type C दिया जाएगा और कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स मिलेंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी एम11 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है और इसमें 6.4 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।



Source: Mobile News