दमदार फीचर्स के साथ Motorola One Vision Plus लॉन्च, कीमत बेहद कम

नई दिल्ली। Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन Motorola One Vision Plus को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन मिडल ईस्ट देशों में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को AED 699 ( करीब 14,320 रुपये ) की कीमत में बेचा जाएगा। ग्राहक इस फोन को क्रिस्टल पिंक और कॉस्मिक ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि फोन को कब भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Motorola One Vision Plus के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रिन रिजॉल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। ये वॉटरड्रॉप नॉच के साथ है। इसमें 1.8GHz octa-core Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

लॉन्चिंग से पहले OnePlus Nord के स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा, जानें कीमत

फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, तीसरा 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर और चौथा मैक्रो सेंसर मौजूद है। वहीं फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पोन Android 9.0 Pie ओएस पर काम करता है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 15W टर्बो चार्जिंग सपोर्टके साथ है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और ड्यूल सिम स्लॉट मौजूद है। फोन का वजन 188 ग्राम और साइज 75.83 x 9.09 mm है।



Source: Mobile News