Oppo Reno 4 Pro आज भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स व कीमत

नई दिल्ली। Oppo Reno 4 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Reno 4 Pro को सिर्फ एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है जिसकी कीमत 34,990 रुपये है। फोन को नेमली स्टैरी नाइट और सिल्की व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन की बिक्री 5 अगस्त से अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और स्नैपडील में होगी।

Oppo Reno 4 Pro स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्पीड के लिए फोन में क्वॉलकॉम 720G स्नैपड्रैगन प्रोससर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में कूलिंग सिस्टम भी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

Oppo Reno 4 Pro कैमरा

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर चारा कैमरा दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर f/1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर , दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Nokia Smart TV 65-inch भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

Oppo Reno 4 Pro बैटरी

इस फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी जो 65W SuperVOOC 2.0 चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 5 फीसदी बैटरी रहने पर 77 मिनट के व्हाट्सएप वीडियो कॉल का दावा किया गया है। फोन में 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस/A-जीपीएस/NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।



Source: Mobile News