Realme C3 और Realme 5 Pro नए वेरिएंट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली। Realme C3 और Realme 5 Pro के नए कलर वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Realme C3 वॉलकेनो ग्रे और Realme 5 Pro क्रोमा व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। Realme C3 को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत क्रमश: 6,999 रुपये और 7,999 रुपये रखी गयी है। Realme 5 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की 16,999 रुपये रखी गयी है।

Realme C3 स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट का इस्तेमाल है और फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और 2 मेगापिक्सल का लेंस मौजूद है। साथ ही फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Samsung Galaxy A51 के दाम में 2000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत

Realme 5 Pro स्पेसिफिकेशंस

Realme 5 Pro में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। फोन में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,035 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.25 अपर्चर व 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा कैमरा एक्सट्रीम क्लोज-अप व पोर्टेट शॉट्स के लिए 2+2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।



Source: Mobile News