Motorola ने लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने अपने दो बजट फोन लॉन्च कर दिए हैं। इन स्मार्टफोन्स को Moto G30 और Moto G10 के नाम से बाजार में उतारा गया है। मोटोरोला के ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इनकी कीमत की बात करें तो Moto G30 के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। Moto G30 डार्क पर्ल और पेस्टल स्काई कलर्स में उपलब्ध है। वहीं Moto G10 के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रखी गई है।

Moto G30 के फीचर्स
Moto G30 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्पले दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो मोटोरोला का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 एसओसी से लैस है। इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम दी गई है। Moto G30 स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5,000एमएएच बैटरी दी गई है, जो 20 वार्ट फार्स्ट चार्जिग को सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप
Moto G30 स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा एफ/1.7 लेंस के साथ 64एमपी का दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 2 एमपी मैक्रो शूटर और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लगा है।

moto2.png

Moto G10 के फीचर्स
वहीं Moto G10 के फीचर्स की बात करें तो इसको भी 6.5 इंच की एचडी प्लस (720 एक्सएल गुना 1,600 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 460एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन भी 4जीबी रैम के साथ उपलब्ध है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

Moto G10 का कैमरा सेटअप
बात करें Moto G10 के कैमरा सेटअप की तो इसमें भी रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्ल का है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल, 2 एमपी मैक्रो लैंस और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लगा है।



Source: Mobile News