लॉन्च होते ही OPPO F19 Pro ने बनाया रिकॉर्ड, 3 दिन में बिक गए 2300 करोड़ रुपए के फोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने हाल ही अपना नई स्मार्टफोन सीरीज OPPO F19 Pro को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया। लॉन्च होते ही इस स्मार्टफोन की काफी डिमांड हो गई है। हाल ही OPPO F19 Pro की पहली सेल आयोजित की गई। पहली सेल में ही इस स्मार्टफोन ने बिक्री का रिकॉर्ड बना लिया है। सेल के दौरान मात्र 3 दिन में ही कंपनी ने इस सीरीज के 2300 करोड़ रुपए के फोन बेच दिए। बता दें कि इससे पहले OPPO का Reno5 Pro स्मार्टफोन भी भारतीय मार्केट में काफी पॉपुलर हुआ था। अब OPPO F19 Pro Series को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किए हैं, ओप्पो एफ19 प्रो और ओप्पो एफ19 प्रो प्लस।

कीमत
बात करें ओप्पो के F19 Pro Series की कीमत की तो Oppo F19 Pro को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस मॉडल 8GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 21,490 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 8GB RAM + 256 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,490 रुपए रखी गई है। वही इस सीरज का टॉप मॉडल Oppo F19 Pro+ 5G है। इसमें यूजर्स को 8GB RAM + 128 GB स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 25,490 रुपए रखी गई है। ओप्पो के यह स्मार्टफोन Fluid Black और Space Silver Color में उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें— EMI पर स्मार्टफोन खरीदते हैं तो हो जाएं सावधान, हैक हो सकता है आपका फोन, जानिए कैसे

oppo_f19_pro2.png

बिक्री में 70 फीसदी उछाल
ओप्पो के एफ 19 प्रो सीरीज ने बिक्री के मामले में ओप्पो की पिछली स्मार्टफोन सीरीज OPPO F17 को पहले ही दिन पीछे छोड़ दिया। बता दें कि OPPO F17 सीरीज को कंपनी ने पिछले साल मार्केेट में लॉन्च किया था। वहीं Oppo F19 Pro सीरीज की सेल के पहले ही दिन ओप्पो एफ 17 के मुकाबले बिक्री में 70 फीसदी उछाल देखने को मिली। तीन दिन में ओप्पो एफ 19 प्रो सीरीज के 2300 करोड़ रुपए की कीमत के फोन बिक गए।

यह भी पढ़ें— नए स्मार्टफोन को रखना है सुरक्षित तो तुरंत करें ये 5 काम

ओप्पो एफ19 प्रो के फीचर्स
बात करें OPPO F19 Pro के फीचर्स की तो इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। ओप्पो की यह स्मार्टफोन सीरीज Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। इसके साथ ही ओप्पो एफ 19 प्रो MediaTek Helio P95 प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन सीरीज में यूजर्स को 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं बात करें इसके कैमरा सेटअप की तो इसके रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें 8MP का कैमरा और दो 2MP के कैमरा दिए गए हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ओप्पो एफ19 प्रो को पॉवर देने के लिए इसमें 4310mAh की बैटरी दी गई है, जो कि VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।



Source: Mobile News