Nokia G50: नोकिया का नया 5G स्मार्टफोन G50 हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। नोकिया मोबाइल फोन मार्केट में सबसे पुरानी और जानी-मानी कंपनियों में से एक है। स्मार्टफोन्स के आने से पहले नोकिया के मोबाइल फोन्स का दुनियाभर में बोलबाला था। पर स्मार्टफोन के इस दौर में नोकिया भी शामिल हो चुका है और कंपनी अपने कई स्मार्टफोन्स पहले लॉन्च भी कर चुकी है। इसी लिस्ट में एक नया नाम जोड़ते हुए HMD Global/Nokia ने हाल ही में एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका नाम Nokia G50 है। इस बारे में नोकिया ने ट्वीट करके जानकारी दी।



यह भी पढ़े – Nokia G10: नोकिया का नया स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, जानिए डिटेल्स

Nokia G50 के फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है नोकिया (Nokia) के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में IPS LCD डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन में सिंगल सिम और डुअल सिम दोनों ऑप्शन्स हैं।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM4350 Snapdragon 480 5G ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 48+5+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी है।
  • इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री और 18W चार्जिंग है।

imgonline-com-ua-convertrkfosqq29ud3.jpg

यह भी पढ़े – Nokia T20 Tablet: जल्द ही लॉन्च होगा धांसू फीचर्स के साथ नोकिया का पहला टैबलेट!

कीमत और भारत में उपलब्धता

इस स्मार्टफोन की इंग्लैंड में कीमत 199.99 पाउंड यानी करीब 20,100 रुपये है। भारत में इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की जानकारी अभी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े – Nokia ने भारत में शुरू किया 5जी उपकरणों का उत्पादन, चेन्नई स्थित फैक्ट्री में बन रहे लेटेस्ट 5जी गियर



Source: Mobile News