Redmi 9 Activ: Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और सेल के बारे में

नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) वर्तमान में दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड है। दुनियाभर के देशों में इसके स्मार्टफोन्स के कई यूज़र्स हैं। इन्हीं में से भारत भी है, जो शाओमी के लिए बड़ा मार्केट है। ऐसे में शाओमी समय-समय पर भारतीय मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है। हाल ही में शाओमी ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Redmi 9 Activ है। यह एक बजट स्मार्टफोन है। इस नए स्मार्टफोन के लॉन्च से देशभर में स्मार्टफोन लवर्स के लिए अब एक और विकल्प उपलब्ध हो गया है। Redmi India ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी।



यह भी पढ़े – Xiaomi 12 में 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे हो सकते हैं, जानिए डिटेल्स

Redmi 9 Activ के फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है शाओमी (<a href=”https://www.patrika.com/topic/xiaomi-india/” target=”_blank” Xiaomi ) के इस नए स्मार्टफोन के खास फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की HD+ IPS स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 SoC ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैं।
  • इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम+64 जीबी मेमोरी और 6 जीबी रैम+128 जीबी मेमोरी के दो मॉडल्स उपलब्ध होंगे।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर और कम्पास सेंसर भी होंगे।
  • इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन रिमूवेबल बैट्री है।
  • यह स्मार्टफोन कार्बन ब्लैक, कोरल ग्रीन और मेटालिक पर्पल 3 रंगों में उपलब्ध होगा।

imgonline-com-ua-convert3hyf3plts4uj.jpg

कीमत और सेल

Redmi 9 Activ की कीमत की जानकारी इसकी पहली सेल जो 24 सितम्बर दोपहर 12 बजे से अमेज़न पर शुरू होगी, उसमें मिलेगीइसे mi.com, Mi Home और Mi स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़े – Xiaomi बना दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड



Source: Mobile News