Poco C31: भारत में लॉन्च हुआ पोको का नया स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी पोको (Poco) का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। Poco C31 नाम का यह नया स्मार्टफोन पोको की C सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम की कीमत में लोगों के लिए एक ऑप्शन हो सकता है।

Poco India ने ट्वीट करके Poco C31 के लॉन्च की जानकारी दी।



फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है Poco C31 के कुछ मुख्य फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन में डुअल सिम है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 SoC ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 13+2+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी और 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी के दो मॉडल्स उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • यह स्मार्टफोन शैडो ग्रे और रॉयल ब्लू 2 रंगों में उपलब्ध होगा।

poco-c31.jpg

कीमत और सेल

Poco C31 के 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 8,499 रुपये और 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 9,499 रुपये है। इसे 3 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।



Source: Gadgets