Fairphone 4: पांच साल की वारंटी के साथ लॉन्च हुआ फेयरफोन का नया स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। नीदरलैंड की स्मार्टफोन कंपनी फेयरफोन (Fairphone) ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Fairphone 4 है। फेयरफोन कंपनी के अनुसार नया Fairphone 4 कंपनी का अब तक का सबसे टिकाऊ स्मार्टफोन है।

पांच साल की वारंटी

कई बेहतरीन फीचर्स के साथ Fairphone 4 पर कंपनी की तरफ से पांच साल की वारंटी दी जा रही है।

fairphone-4-2.jpg

Fairphone 4 के फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है फेयरफोन (Fairphone) के इस नए स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन का वज़न 225 ग्राम है।
  • इस स्मार्टफोन में डुअल सिम है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM7225 Snapdragon 750G 5G ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 48+48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैं।
  • इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के दो मॉडल्स उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, कम्पास सेंसर और प्राॅक्सिमिटी सेंसर भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 3905 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 20W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

screenshot_2021-10-02_fairphone_4_sustainable_smartphone_launched_all_you_need_to_know.png

कीमत और सेल

Fairphone 4 के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 579 यूरो (49,773 रुपये) और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 649 यूरो (55,790 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को फेयरफोन की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है और इसकी शिपमेंट 25 अक्टूबर से शुरू होगी।



Source: Mobile News