OnePlus 9RT: वनप्लस का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 9RT हाल ही में चीन में लॉन्च किया है। यह एक 5G स्मार्टफोन है।

oneplus.png

फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है OnePlus 9RT के मुख्य फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/CDMA/HSPA/EVDO/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफ़ोन का वज़न 198.5 ग्राम है।
  • इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 4500 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 65W की सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग उपलब्ध है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में 50+16+2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के तीन मॉडल उपलब्ध होंगे।

screenshot_2021-10-14_oneplus_9rt_official.png

कीमत और भारत में उपलब्धता

इस स्मार्टफ़ोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 3,299 चाइनीज़ युआन (38,584 रुपये), 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 3,499 चाइनीज़ युआन (40,923 रुपये) और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 3,799 चाइनीज़ युआन (44,432 रुपये) हैं। इसकी सेल 19 अक्टूबर से चीन में शुरू होगी। भारत में इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की जानकारी अभी नहीं दी गई है।



Source: Mobile News