Realme GT Neo 2T: रियलमी का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) ने आज 19 अक्टूबर को अपना नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Realme GT Neo 2T है। यह रियलमी की GT सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है।

screenshot_2021-10-19_realme_gt_neo_2t_launched.png

फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है Realme GT Neo 2T के मुख्य फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 4500 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 65W की सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग उपलब्ध है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में 64+8+2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के तीन मॉडल उपलब्ध होंगे।

screenshot_2021-10-19_realme_gt_neo_2t_features.png

कीमत और भारत में उपलब्धता

इस स्मार्टफ़ोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,899 चाइनीज़ युआन (22,311 रुपये), 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 2,099 चाइनीज़ युआन (24,665 रुपये) और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 2,399 चाइनीज़ युआन (28,190 रुपये) हैं। भारत में इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की जानकारी अभी नहीं दी गई है।



Source: Mobile News