Realme Watch T1: रियलमी की नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज़ कंपनी रियलमी (Realme) मुख्य रूप से अपने स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है। पर स्मार्टफोन्स के अलावा रियलमी ईयरबड्स, स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड्स, पावर बैंक और अन्य गैजेट्स भी समय-समय पर मार्केट में लॉन्च करता रहता है। हाल ही में रियलमी ने अपनी नई स्मार्टवॉच चीन में लॉन्च की है। इस स्मार्टवॉच का नाम Realme Watch T1 है।

realme-watch-t11.jpg

Realme Watch T1 के मुख्य फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है इस स्मार्टवाॅच (Smartwatch) के मुख्य फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टवॉच में 1.3 इंच डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टवॉच में 110 स्पोर्ट्स मोड्स हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में 50 वॉच फेस हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में वाई-फाई 802.11 b/g/n और डुअल बैंड कनेक्टिविटी है।
  • यह स्मार्टवॉच 5ATM वॉटरप्रूफ (पानी के 50 मीटर अंदर तक) है।
  • इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीज़न मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर भी हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में 228mAh की बैट्री है।
  • इस स्मार्टवॉच में फुल चार्जिंग पर 7 दिन बैट्री बैकअप रहता है।
  • इस स्मार्टवॉच में जीपीएस, मीडिया प्लेबैक, ब्लूटूथ v5.0, NFC और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स भी हैं।

screenshot_2021-10-20_realme_watch_t1.png

कीमत, सेल और भारत में उपलब्धता

रियलमी की इस नई स्मार्टवॉच की कीमत 699 चाईनीज़ युआन (यानि की 8183 रुपये) है। इसे रियलमी की वेबसाइट और अन्य रिटेलर्स से चीन में ख़रीदा जा सकता है। भारत में इसकी उपलब्धता की जानकारी अभी नहीं दी गई है।



Source: Gadgets