Pixel 6 and Pixel 6 Pro: गूगल के नए स्मार्टफोन्स हुए गूगल के कस्टम टेन्सर प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। गूगल (Google) दुनिया की सबसे बड़ी टैक कंपनी है। इसे अल्फाबेट (Alphabet Inc.) के नाम से भी जाना जाता है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन, स्मार्टवाॅच, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स बनाने के साथ ही गूगल की कई जरूरी सर्विसेज़ भी हैं। जैसे गूगल सर्च (Google Search), गूगल मैप्स (Google Maps), गूगल ट्रांसलेट (Google Translate), गूगल क्रोम (Google Chrome), यूट्यूब (YouTube), जीमेल (Gmail), गूगल वाई-फाई (Google Wi-Fi) आदि। इसी के साथ गूगल फोटोज़, कैलेंडर, चैटिंग/मैसेजिंग, डॉक्युमेंट्स के लिए अलग-अलग सर्विस भी अपने यूज़र्स को उपलब्ध कराता है। इन सभी के अतिरिक्त गूगल अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध कराता है। अगर स्मार्टफोन की बात की जाए तो गूगल के स्मार्टफोन्स भी मार्केट में हैं। मंगलवार रात को गूगल के एक लॉन्चिंग इवेंट में गूगल के नए स्मार्टफोन्स Pixel 6 और Pixel 6 Pro लॉन्च हो गए हैं।

pixel_6_and_pixel_6_pro.jpg

पहली बार गूगल के नए कस्टम-बिल्ट टेन्सर प्रोसेसर का इस्तेमाल

की सबसे खास बात यह है कि इनमें पहली बार गूगल के नए कस्टम-बिल्ट टेन्सर (Tensor) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।



यह भी पढ़े – Google Photos से कैसे रिकवर करें डिलीट हुई फोटो और वीडियो? जानिए आसान तरीका

फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है गूगल (Google) के नए स्मार्टफोन्स Pixel 6 और Pixel 6 Pro के मुख्य फीचर्स पर।

Pixel 6

  • इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/CDMA/HSPA/EVDO/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में गूगल टेन्सर ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 50+12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के 2 मॉडल्स उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर, प्राॅक्सिमिटी सेंसर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर और कम्पास सेंसर भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 4614 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 30W की वायर्ड और 21W की वायरलैस फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

screenshot_2021-10-20_imgonline-com-ua-resize-4kcdkhjp.png

यह भी पढ़े – Google Search Dark Mode: डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए उपलब्ध हुआ गूगल सर्च का डार्क मोड, जानिए कैसे करें ऐक्टिवेट

Pixel 6 Pro

  • इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/CDMA/HSPA/EVDO/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में गूगल टेन्सर ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 50+48+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 11.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी के 3 मॉडल्स उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर, प्राॅक्सिमिटी सेंसर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर और कम्पास सेंसर भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 5003 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 30W की वायर्ड और 23W की वायरलैस फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

screenshot_2021-10-20_imgonline-com-ua-resize-ch3ynh6.png

कीमत और सेल

Pixel 6 की शुरुआती कीमत 599 डॉलर यानि की 44,853 रुपये और Pixel 6 Pro की शुरुआती कीमत 899 डॉलर यानि की 67,318 रुपये है। इनकी प्री-बुकिंग अमरीका में शुरू हो चुकी है और इन्हे 28 अक्टूबर ख़रीदा जा सकेगा। भारत में इनके लॉन्च की जानकारी अभी नहीं दी गई है।

screenshot_2021-10-20_pixel_6_pixel_6_pro_with_android_12.png

यह भी पढ़े – Google Maps’ New Feature: रास्ते में आने वाला टोल चार्ज पता चल सकेगा फोन के गूगल मैप्स ऐप पर



Source: Mobile News