Oppo K9s: ओप्पो का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज़ कंपनी ओप्पो (Oppo) अपने स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है। पिछले कुछ सालों में तेज़ी से बड़ी ओप्पो समय-समय पर नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रहती है। हाल ही में ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Oppo K9s है। यह ओप्पो की K सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है।

screenshot_2021-10-21_oppo_k9s_-_google_search1.png

Oppo K9s के फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है Oppo के इस नए स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/CDMA/HSPA/CDMA2000/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन का वज़न 199 ग्राम है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ColorOS 11.2 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM7325 Snapdragon 778G 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 64+8+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैं।
  • इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी के दो मॉडल्स उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, कम्पास सेंसर और प्राॅक्सिमिटी सेंसर भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 30W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

screenshot_2021-10-21_oppo_k9s_-_google_search.png

यह भी पढ़े – Oppo A55: भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो का नया स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

कीमत, सेल और भारत में उपलब्धता

Oppo K9s के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,499 चाईनीज़ युआन यानि की 17,528 रुपये और 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,699 चाईनीज़ युआन यानि की 19,867 रुपये है। इसे 1 नवंबर से चीन में खरीदा जा सकता है। भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े – Oppo Reno6 Pro 5G Diwali Edition: भारत में खास तौर से दिवाली के लिए लॉन्च हुआ ओप्पो का नया स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत



Source: Mobile News