Moto G31: भारत में आज लॉन्च हुआ मोटोरोला का नया स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) कंपनी की शुरुआत 1928 में अमरीका में हुई थी। 2011 में मोटोरोला 2 हिस्सों Motorola Mobility और Motorola Solutions में बंट गई। 2014 में Motorola Mobility को चाइनीज़ कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने खरीद लिया। हालांकि मोटोरोला सालों से अपने मोबाइल फोन्स के लिए जानी जाती है पर मोटोरोला को लेनोवो द्वारा खरीदे जाने के बाद से कंपनी ने मार्केट में समय-समय पर स्मार्टफोन्स लाना शुरू कर दिया। स्मार्टफोन्स की इसी लिस्ट में मोटोरोला ने अब एक नया नाम जोड़ा है। आज 29 नवंबर 2021 को कंपनी ने नया स्मार्टफोन Motorola Moto G31 भारत में लॉन्च किया है। यह मोटोरोला की G सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है।

motorola-moto-g31.jpg

फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है मोटोरोला (Motorola) के नए स्मार्टफोन Moto G31 के फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन का वज़न 181 ग्राम है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 50+8+2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी और 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी के 2 मॉडल्स उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, कम्पास सेंसर और प्राॅक्सिमिटी सेंसर भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 10W की फास्ट चार्जिंग उपलब्ध है।

screenshot_2021-11-29_motorola_launches_moto_g31.png

कीमत और सेल

Motorola Moto G31 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। इसकी सेल 6 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।



Source: Mobile News