Moto Edge X30: मोटोरोला का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में मोटोरोला (Motorola) समय-समय पर देश-विदेश में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है। स्मार्टफोन्स की इसी लिस्ट में मोटोरोला ने आज एक नया मॉडल शामिल किया है। आज शुक्रवार 10 दिसंबर 2021 को कंपनी ने नया स्मार्टफोन Moto Edge X30 लॉन्च किया है। फिलहाल कंपनी ने यह नया स्मार्टफोन सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया है। Moto Edge X30 मोटोरोला की Edge सीरीज़ का बिल्कुल लेटेस्ट स्मार्टफोन है।

motorola-moto-edge-x30.jpg

Motorola Moto Edge X30 के फीचर्स

बात अगर फीचर्स की करें तो कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में धांसू फीचर्स दिए हैं। आइए एक नज़र डालते है मोटोरोला के नए स्मार्टफोन Moto Edge X30 के फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की OLED स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 50+50+2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 60 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी , 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के 3 मॉडल्स उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, कम्पास सेंसर और प्राॅक्सिमिटी सेंसर भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में Bluetooth v5.2, GPS/A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 68W की फास्ट चार्जिंग उपलब्ध है, जिससे कंपनी के अनुसार सिर्फ 35 मिनट में इसकी बैट्री पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी।

moto_edge_x30_launch.png

कीमत, सेल और भारत में उपलब्धता – इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 3,199 चाइनीज़ युआन यानि की करीब 38,000 रुपये, 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 3,399 चाइनीज़ युआन यानि की करीब 40,400 रुपये और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 3,599 चाइनीज़ युआन यानि की करीब 42,800 रुपये है। इस स्मार्टफोन की सेल 15 दिसंबर से चीन में शुरू हो जाएगी। भारत में अभी इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।



Source: Mobile News