इंतजार हुआ खत्म ! Tecno का ये 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 13000 रुपये से कम

दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो (Tecno) ने भारत में अपना बहुचर्चित डिवाइस पोवा निओ (Tecno Pova Neo) को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस की कीमत बजट रेंज में है। इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में डुअल फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और रियर पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इतना ही नहीं नए स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग वाली 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Tecno Pova Neo की स्पेसिफिकेशन :

टेक्नो पोवा निओ एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें डुअल सिम स्लॉट है। इस फोन में 6.8 इंच की एचडी प्लस डॉट नॉच स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,640 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 चिपसेट और 5 जीबी की वर्चुअल रैम दी गई है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp Tricks: पढ़ना चाहते हैं सेंडर द्वारा डिलीट किया मैसेज, अपनाएं ये आसान तरीका

Tecno Pova Neo का कैमरा :

कंपनी ने शानदार फोटो क्लिक करने के लिए टेक्नो पोवा निओ स्मार्टफोन के बैकपैनल में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक लेंस दिया है। इसमें सेल्फी के लिए डुअल एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Tecno Pova Neo की बैटरी :

Tecno Pova Neo स्मार्टफोन 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरी को 18 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एमएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें: वॉयस कॉलिंग फीचर और दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुई Garmin Venu 2 Plus स्मार्टवॉच, जानें कीमत यहां

Tecno Pova Neo की कीमत :

टेक्नो पोवा निओ स्मार्टफोन को केवल 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। ये डिवाइस गीक ब्लू, ब्लैक और पावर ब्लैक कलर में उपलब्ध है। खास बात यह है कि ग्राहकों को फोन की खरीदारी करने पर मुफ्त में टेक्नो ईयरबड्स मिलेंगे, जिनकी कीमत 1499 रुपये है।



Source: Gadgets