Infinix Zero 5G की बिक्री भारत में शुरू, मिलेंगे शानदार ऑफर्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

इनफिनिक्स (Infinix) के लेटेस्ट स्मार्टफोन इनफिनिक्स जीरो 5जी (Infinix Zero 5G) की सेल भारतीय बाजार में शुरू हो गई है। यह स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा नए स्मार्टफोन में दो स्पीकर और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। बता दें कि इस हैंडसेट को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया था।

Infinix Zero 5G का डिस्प्ले और प्रोसेसर:

इनफिनिक्स जीरो 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इसमें डुअल सिम स्लॉट है। इस फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलटीपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रिजॉल्यूशन 1,080×2,460 पिक्सल है। इसके अलावा हैंडसेट में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर और 8GB की LPDDR5 रैम मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Mobile हो गया है चोरी, न हो परेशान, GPay, PhonePe और Paytm का अकाउंट ऐसे करें ब्लॉक

इनफिनिक्स जीरो 5जी स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इनफिनिक्स जीरो 5जी में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Infinix Zero 5G की बैटरी और अन्य फीचर्स:

इनफिनिक्स जीरो 5जी में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Infinix Zero 5G की कीमत और सेल ऑफर्स:

इनफिनिक्स जीरो 5जी स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है। यह फोन सिंगल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इस फोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से कॉस्मिक ब्लैक-स्काईलाइट ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: भारत में 2,3 या 5 अंक से क्यों शुरू नहीं होते हैं मोबाइल नंबर, जानिए इसके पीछे की वजह

सेल ऑफर्स की बात करें तो Infinix Zero 5G की खरीदारी करने पर Infinix Snoker iRocker वायरलेस स्टेरियो ईयरबड्स 1 रुपये की कीमत पर मिलेगा, जिसकी कीमत 999 रुपये है। इसके अलावा ग्राहकों को 500 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।



Source: Gadgets