बड़ी स्क्रीन और डिटैचेबल की-बोर्ड के साथ Asus Vivobook 13 Slate भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

आसुस (Asus) ने अपना टू-इन-वन लैपटॉप वीवोबुक 13 स्लेट (Asus Vivobook 13 Slate) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप का उपयोग टैबलेट के रूप में किया जा सकता है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है। इस डिवाइस में 13.3 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा लैपटॉप के साथ डिटैचेबल की-बोर्ड और Pen 2.0 स्टायलस का सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं वीवोबुक 13 के फीचर्स और कीमत के बारे में…

Vivobook 13 की स्पेसिफिकेशन:

वीवोबुक 13 स्लेट में 13.3 इंच की टच ओएलईडी स्क्रीन दी गई है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। इसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। इस डिवाइस में डॉल्बी विजन दिया गया है। इतना ही नहीं वीवोबुक 13 में आसुस पेन 2.0 स्टालस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : अब तक की सबसे कीमत पर उपलब्ध है iPhone 12, 14900 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहे हैं ये आकर्षक ऑफर्स

Vivobook 13 Slate में 3.3GHz का क्वाड-कोर Intel Pentium Silver N6000 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा टैबलेट में यूएसबी 3.2 जेन 2 टाईप-सी, माइक्रो एसडी कार्ड रीडर, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ 5.2 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: रोज चाहिए 2GB हाई-स्पीड डेटा ? Jio, Airtel और Vi के ये किफायती रिचार्ज प्लांस हैं आपके लिए बेस्ट

कैमरा और बैटरी:

वीवोबुक 13 स्लेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही टैबलेट में क्वाड स्पीकर्स और 50Wh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाले चार्जर के साथ आती है।

Asus Vivobook 13 की कीमत:

आसुस के वीवोबुक 13 स्लेट की शुरुआती कीमत 45,990 रुपये है। जबकि इसके फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टालस और होल्डर वाले वेरिएंट की कीमत 57,990 रुपये और 8 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 62,990 रुपये रखी गई है। इस टैब को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।



Source: Gadgets