एडवांस स्पेसिफिकेशन्स के साथ इस दिन भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy F23 5G, जानिए संभावित कीमत

सैमसंग ने अपने नए डिवाइस गैलेक्सी एफ 23 5जी (Samsung Galaxy F23 5G) की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। यह स्मार्टफोन अगले सप्ताह 8 मार्च को भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाला है। लीक्स की मानें तो अगामी गैलेक्सी एफ 23 स्मार्टफोन में Snapdragon 750G चिपसेट और एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही हैंडसेट में दमदार बैटरी समेत शानदार कैमरा और जंबो बैटरी मिल सकती है। वहीं, यह फोन भारतीय बाजार में वीवो वी 20 प्रो, रेडमी नोट 11 प्रो और वनप्लस 9 जैसे डिवाइसेज को कड़ी टक्कर देगा।

Samsung Galaxy F23 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स :

अब तक सामने आए टीजर्स और रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एफ 23 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का लेंस, 8MP का सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस होने की उम्मीद है। जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP या 32MP का कैमरा मिल सकता है। इस फोन में एमोलेड स्क्रीन और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा अगामी फोन में दमदार बैटरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: Flipkart Big Bachat Dhamaal: Smart Tv, AC समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा 40 प्रतिशत से ज्यादा की छूट, यहां चेक करें लेटेस्ट ऑफर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एफ 23 में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अब तक की सबसे कीमत पर उपलब्ध है iPhone 12, 14900 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहे हैं ये आकर्षक ऑफर्स

Samsung Galaxy F23 की संभावित कीमत :

सैमसंग गैलेक्सी एफ 23 स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से अंदर हो सकती है। इसे कई कलर में पेश किया जा सकता है। फिलहाल, कंपनी की तरफ से अभी तक गैलेक्सी एफ 23 की लॉन्चिंग या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

आपको बता दें कि कोरियन कंपनी सैमसंग ने पिछले साल गैलेक्सी एफ 22 (Samsung Galaxy F22) स्मार्टफोन को पेश किया था। इस स्मार्टफोन में 48MP का मेन लेंस और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा।



Source: Gadgets