यहां iPhone 12 को महज 35000 रुपये में खरीदने का मिल रहा है मौका, जानिये क्या है Apple Offer

अगर आप अप्रैल के इस महीने में नया Apple iPhone 12 या iPhone 13 खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए यह मौका काफी अच्छा साबित होने वाला है। कंपनी इस बार इन दोनों फोन्स पर काफी अच्छे ऑफर्स पेश कर रही है। इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं इन दोनों फोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में। इस ऑफर में कैशबैक, एक्सचेंज वैल्यू और इंस्टेंट डिस्काउंट भी शामिल है। आइये जानते हैं…

 

iPhone 12 पर जबरदस्त ऑफर्स

iPhone 12 (64GB)की कीमत: 65,900 रुपये (MRP)

Unicorn Instant Discount (12% off): 7908 रुपये

Cashback: 4000 रुपये

Exchange Value: 13992 रुपये

Exchange Bonus: 5000 रुपये

Effective Price: 35000 रुपये

 

इसके अलावा कंपनी अपने iPhone 13 पर भी काफी अच्छा ऑफर दे रहे, जिसके बाद यह फोन भी आपको काफी अच्छे प्राइस में मिलेगा।

 

 

 

iPhone 13 पर शानदार ऑफर्स

iPhone 13 (64GB) की कीमत: 79900 रुपये (MRP)

Unicorn Instant Discount (10% off): 7990 रुपये

Cashback: 5000 रुपये

Exchange Value: 12,910 रुपये

Exchange Bonus: 5000 रुपये

Effective Price: 49,000 रुपये

इन ऑफर में HDFC bank का कैशबैक और Cashify का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। ध्यान दें कि एक्सचेंज वैल्यू किसी भी डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करती है, यानी इतना अच्छा आपका पुराना फ़ोन होगा उतने ही अच्छे आपको दाम मिलेंगे। इन ऑफर्स की सभी ऑफर्स की जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं। ये सभी ऑफर्स सीमित समत के लिए हैं।

offers.jpg

आपको बता दें कि iPhone 12 में A14 Bionic chip मिलता है लेकिन iPhone 13 एडवांस और अपग्रेडेड A15 Bionic chip के साथ आता है। ये दोनों ही प्रोसेसर 16-core Neural Engine पर काम करते हैं। इसके अलावा ये दोनों ही फोन्स 5G सपोर्ट करते हैं जो 6GHz फ्रिक्वेंसी पर काम करने में सक्षम है। इतना ही नहीं Wi‑Fi 6, Bluetooth 5.0 और NFC जैसे फीचर्स iPhone 12 और iPhone 13 में मिलते हैं।

iPhone 12 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले फुल एचडी+ (2532 x 1170 पिक्सल्स) रेजॉलूशन वाला है। वहीं iPhone 13 में 6.1 इंच की OLED रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है जोकि 1200 निट्स ब्राइटनेस के साथ है।स्मार्टफोन का डिस्प्ले Super Retina XDR OLED पैनल वाला है। डिस्प्ले के कलर रिच और काफी बढ़िया हैं। आउटडोर में डिस्प्ले को लेकर कोई दिक्कत नहीं होती।

 



Source: Mobile News