iQoo Z6 Pro 5G और iQoo Z6 4G भारत में हुए लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

 

स्मार्टफोन कंपनी iQoo ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन iQoo Z6 Pro 5G और iQoo Z6 4G को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों डिवाइस मिड रेंज बजट सेगमेंट में आये हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस हैं। इन फोन्स को खास फोटोग्राफी लवर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है साथ ही जो लोग मोबाइल पर वीडियो या गेम्स खेलते हैं उनके लिए भी ये फोन खास है। आइये जानते हैं इनकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।

कीमत और उपलब्धता

iQoo Z6 Pro 5G के 6GB+128GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये है और इसके 8GB+128GB स्टोरेज 24,999 रुपये है। इतना ही नहीं फोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये है। इस फोन को आप लेजियन स्काई और फैंटम डस्क कलर में खरीद सकते हैं। वहीं iQoo Z6 4G के 4GB+128GB स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये, जबकि इसके 6GB+128GB की कीमत 15,999 रुपये और इसके 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। फोन को लुमिना ब्लू और रेवेन ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

iQoo Z6 Pro 5G के फीचर्स

iQoo Z6 Pro 5G में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया है। इस फोन में 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W FlashCharge का सपोर्ट मिलता है। फोटो और वीडियो के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

iQoo Z6 4G के फीचर्स

iQoo Z6 4G में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W FlashCharge का सपोर्ट है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सलका मैक्रो है। इसके अलावा इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।



Source: Gadgets