सिर्फ 8,999 रुपये में vivo ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, फेस ब्यूटी फीचर के साथ मिलेगी स्टूडियो जैसी फोटो

 

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y01 को लॉन्च कर दिया है। जिन ग्राहकों का बजट एक एंट्री लेवल फ़ोन खरीदने का होता है उनके लिए यह फोन एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इस फोन में पावर के लिए एक बड़ी बैटरी भी दी गई है और फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप भी मिलता है। इसके अलावा इसमें रिवर्स चार्जिंग के साथ एचडी प्लस डिस्प्ले भी है। आइये जानते हैं कीमत से लेकर इसके सभी फीचर्स के बारे में।

कीमत और उपलब्धता

vivo Y01 की कीमत 8,999 रुपये है और इसे इलिजेंट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर में वीवो के ऑनलाइन स्टोर के अलावा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। अब इस कीमत में कंपनी इस फोन में आपको कौन से फीचर्स दे रही है आइये जानते हैं। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

डिस्प्ले और फीचर्स

नए vivo Y01 में 6.51 इंच की HD+ हालो फुल व्यू डिस्प्ले है जिसके साथ आई प्रोटेक्शन मोड भी है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर के साथ Multi-Turbo 3.0 मोड है। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। vivo Y01 में कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/A-GPS और माइक्रो यूएसबी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें: iQOO Neo 6 भारत में जल्द होने जा रहा है लॉन्च, डिजाइन से लेकर कैमरे पर रहेगा फोकस

कैमरा

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है। रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ फेस ब्यूटी जैसे कई सारे मोड्स मिलेंगे। इस फोन से आप वीडियो शूट भी कर सकते हैं लेकिन रिजल्ट औसत ही मिलेंगे



Source: Mobile News