2K डिस्प्ले के साथ Lenovo Tab P11 Plus भारत में हुआ लॉन्च, Samsung Galaxy Tab से होगा मुकाबला

भारत में Lenovo के Tab P11 Plus का काफी से इंतजार किया जा रहा था, और अब यह टैब लॉन्च हो गया है। यह नया टैब खास स्टूडेंट और कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इस टैब के मिड-रेंज एंड्रॉइड टैबलेट रेंज में उतारा है। इस टैब से पहले Lenovo Tab P11 और Lenovo Tab P11 Pro आ चुके हैं। Tab P11 Plus ग्लोबल मार्केट में पिछले साल लॉन्च किया गया था। आइयें जानते हैं इस नए टैब के फीचर्स और कीमत के बारे में..

Lenovo Tab P11 Plus की कीमत

लेनोवो टैबलेट को पिछले साल जून में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। Lenovo Tab P11 Plus की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है जोकि इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की है। आप इस टैब को सिंगल स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन के साथ Amazon से खरीद सकते हैं। टैब के बैक में आपको डुअल-टोन मैटल बॉडी मिलती है।

 

Lenovo Tab P11 Plus के फीचर्स

Lenovo Tab P11 Plus में 11 इंच का 2K+(2000×1200 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया है जोकि काफी ब्राइट है और धूप में भी इस पर आसानी से देखा जा सकता है। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 400 nits है। पेर्फोर्मंस के लिए इसमें MediaTek Helio G90T प्रोसेसर दिया हुआ है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

पावर के लिए इस टैब में 7,700mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 15 घंटे तक का बैकअप देती है। टैब में क्वाड स्पीकर्स मिलते हैं, जिसके साथ Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है।

फोटो और वीडियो के लिए इसमें 13MP का ऑटो-फोकस रियर कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस टैब में फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी भी मिलती है इस टैब का कुल वजन 490 ग्राम है।



Source: Gadgets