ऑनलाइन क्लासेज के लिए ख़रीदना सस्ता Tablet, तो Samsung से लेकर Lenovo ये मॉडल बन सकते हैं आपकी पसंद

टैबलेट इस्तेमाल करने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके कई कारण हैं जैसे स्टाइलिश,कॉम्पैक्ट, इजी टो कैरी और आप टैब से वो सारे काम कर सकते हैं जो लैपटॉप से किए जाते हैं जैसे कि वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉल,टेक्सटिंग, ब्राउज़िंग और भी बहुत कुछ। वैसे भी जो लोग ओल्ड हैं और फ़ोन में पढ़ने या कुछ देखने में दिक्कत का सामना करते हैं उनके लिए आजकल ये पसंदीदा गैजेट बन चुका है। टैबलेट में आपको बड़ा डिस्प्ले और आसानी से रीड होने वाले टेक्स्ट भी नज़र आ जाते हैं। मार्किट में मौजूद ढ़ेरों ऑप्शंस में से एक चुनना मुश्किल काम है इसलिए हम आपके लिए कुछ बेस्ट टैबलेट के मॉडल्स लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इन मॉडल्स के बारें में –


Samsung Galaxy Tab A8

सैमसंग के टैब काफी पसंद किये जाते हैं, Galaxy Tab A8 इसमें बहुत अच्छा ऑप्शन है। यह आपको 10.5 इंच की डिस्प्ले और Unisoc T618 प्रोसेसर के साथ मिल जाएगा। बैटरी और कैमरा की बात करें तो इस टैब में 7040mAh की बैटरी और 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा वहीं 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। साउंड के मामले में भी इस टैब में चार स्पीकर मिलते हैं, जो डॉल्बी एटमॉस के साथ आ हैं। गैलेक्सी टैब ए8 (Wifi) वाला वैरिएंट आपको 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज के साथ 17,999 रुपये की कीमत और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाले टैब की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं LTE वर्जन के साथ 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज वाले टैब की कीमत 21,999 रुपये है और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाला टैब आपको 23,999 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।

 

Lenovo Tab K10

लेनेवो ब्रांड का 10.3 इंच की फुल एचडी TDDI डिस्प्ले और मीडियाटेक Helio P22T प्रोसेसर वाला Lenovo Tab K10 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इस टैब में आपको 4GB LPDDR4x रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है लेकिन इसको SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। बैटरी के मामले में Lenovo Tab K10 में 7500mAh की बैटरी मिल जाती है। कैमरे की बात करें तो इस टैबलेट में 8MP का रियर और 5MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। इस टैब के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, तो वहीं Wi-Fi और Wi-Fi + 4G LTE के साथ 4GB और 64GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये और 16,999 रुपये हैं।

 

Realme Pad Mini

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं रियलमी पैड मिनी की जो आपको 6000 mAh की बैटरी है और 18W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह वाई-फाई फीचर के साथ आता है जिसमें एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI मिलता है। इसका पैड में आपको 8.7 इंच की डिस्प्ले और Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिल जाएगा और कैमरा की बात करें तो यह 8MP रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल जाता है। Realme Pad Mini आपको तीन वैरिएंट के ऑप्शंस में मिलेगा जिसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। तो वहीं Realme Pad Mini LTE वैरिएंट 3GB रैम से साथ 32GB स्टोरेज 12,999 रुपये और 4GB रैम के साथ 64GB वैरिएंट को 14,999 रुपये कीमत पर मिल जाएगा।

 



Source: Gadgets