Apple ने iPhone, iPad और Mac यूजर्स को किया सावधान! तुरंत करें ये काम वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

अगर आपके पास Apple iPhones, iPad OS और mac बुक है तो यह खबर आपके लिए है। आपको बता दें कि Apple ने iPhones के लिए कुछ समय पहले एक खास अपडेट जारी किया था। iOS 15.6.1 अपडेट iPhone यूजर्स के लिए बड़ा सिक्योरिटी अपडेट लेकर आया था जिसे अपने सपोर्ट पेज पर भी इसके बारे में जानकारी दी थी।

यह खामियां साइबर अटैकर्स को इन डिवाइसों पर पूरा कंट्रोल करने की परमिशन दे सकती है। Apple की मानें तो इस बग से iPhone 6s और उसे बाद आने वाले सभी डिवाइसेस जैसे Mac,iPad और iPad Pro प्रभावित हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Two zero-days खामी को दूर करने के iOS, iPadOS and macOS से जुड़े सिक्योरिटी अपडेट रिलीज़ किए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी iPhone यूजर्स को लेटेस्ट OS अपडेट करने को कहा है। इतना ही नहीं CERT-IN ने भी Apple यूजर्स के लिए iPhones, MacBooks के साथ-साथ iPad में नया अपडेट करने को बोला है।

यह भी पढ़ें: OnePlus के इस Smart TV को 11 हजार रुपये से भी कम में खरीदने का मौका! EMI सिर्फ 669 रुपये से शुरू

Apple ने ठीक किये सिक्योरिटी बग

Apple ने अपने सपोर्ट पेज पर मेंशन किया है कि iPhone 6s और उसके बाद वाले फोन्स के लिए उपलब्ध है। यानी iOS 15 के पुराने वर्जन का इस्तेमाल करने वाले किसी को भी प्रभावित कर सकती है। Apple के मुताबिक इन सेफ्टी प्रॉब्लम को एक अनजान सेफ्टी रिसर्चर द्वारा फ्लैग किया गया था।

iPhone और iPad यूजर्स नए iOS वर्जन को अपडेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

1. सबसे पहले iCloud या अपने लैपटॉप/कंप्यूटर पर डिवाइस का बैकअप लें।

2. इसके बाद डिवाइस को पावर में प्लग करें औ वाई-फाई से कनेक्ट करें।

3. Setting में जाकर General पर जाएं, फिर सॉफ़्टवेयर अपडेट पर टैप करें।

4. आपको दो सॉफ़्टवेयर अपडेट ऑप्शन अगर नज़र आते हैं तो आप उसे सेलेक्ट करें जिसे आप इंस्टाल करना चाहते हैं।

5. अभी इंस्टॉल करने वाले ऑप्शन पर टैप करें,अपना पासकोड दर्ज करें, फिर अभी इंस्टॉल करें पर टैप करें।



Source: Gadgets