Twitter ने लॉन्च किया नया फीचर, Elon Musk ने कहा – अब ट्वीट्स पर देख सकेंगे View Count

एलन मस्क (Elon Musk) के 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से ही इसमें कई तरह के बदलाव होने लगे। एलन ने ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से ही यह साफ़ कर दिया था कि वह इसमें कई बदलाव करने की तैयारी में है। इसके लिए उन्होंने कई बड़े फैसले भी लिए। कुछ फैसलों की आलोचना भी हुई, जैसे कि कंपनी के कई वर्कर्स को नौकरी से निकालना। पर इसके अलावा ट्विटर पर कुछ नए फीचर्स भी लॉन्च किए गए। हाल ही में ट्विटर पर एक नया फीचर लॉन्च किया गया।

क्या है ट्विटर का नया फीचर?

ट्विटर ने हाल ही में ट्वीट्स पर व्यू काउंट का फीचर लॉन्च किया है। एलन ने कुछ समय पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि ट्विटर जल्द ही इस फीचर को लॉन्च करने की तैयारी में है। और अब इस फीचर को लॉन्च कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी। इस फीचर की मदद से ट्विटर पर ट्वीटस के व्यू काउंट को देखा जा सकेगा। यानि की एक ट्वीट को कितनी बार देखा गया, यह अब देखा जा सकेगा।



यह भी पढ़ें- Elon Musk हटे वादे से पीछे, जानिए क्यों नहीं दिया Twitter CEO पद से इस्तीफा



Source: Mobile Apps News