लंबी बैटरी लाइफ और दमदार साउंड के साथ OnePlus Buds Pro 2 हुए लॉन्च, जानिए कीमत

 

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने Buds Pro 2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन्हें पहले से बेहतर किया है।साथ भी बैटरी लाइफ बेहतर हुई है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है। इसके अलावा लेटेस्ट ईयरफोन में दमदार ड्राइवर, न्वाइज कैंसिलेशन फीचर से लेकर पावरफुल बैटरी तक मिलती है, जो 39 घंटे का बैकअप देती है। नए Buds Pro 2 अब दिखने में काफी प्रीमियम नज़र आते हैं। बेहतर साउंड के लिए इनमें Dynaudio ट्यूनिंग के साथ 11mm के डुअल ड्राइवर दिए गए हैं, जिनका साइज 6mm है। इसके अलावा ईयरबड्स में डुअल कनेक्शन फीचर दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स ईयरबड्स को दो अलग-अलग फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।

 

न्वाइज कैंसिलेशन की मिलेगी सुविधा

नए Buds Pro 2 में इंटेलिजेंट एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा मिलती है ताकि आप भीड़-भाड़ में भी बेहतर कॉल का मज़ा ले सकें। इसके अलावा ईयरबड्स में गेमिंग के लिए 54ms लो-लेटेंसी मोड भी मिलता है। साथ ही, इसमें टच कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है। Buds Pro 2 में लगी बैटरी फुल चार्ज में 9 घंटे तक काम करती है। जबकि चार्जिंग केस के साथ कुल 39 घंटे का प्ले-बैक टाइम मिलता है। वहीं, इस ईयरबड्स को IP55 की रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें: सबसे बड़े डिस्प्ले के साथ लांच हुई ये नई सस्ती स्मार्टवॉच, आपके दिल की धड़कन पर रखेगी 24 घंटे नज़र

 

 

जानिये कितनी है कीमत

OnePlus Buds Pro 2 की कीमत 899 चीनी युआन (लगभग 10,808 रुपये) है। इन्हें ब्लैक और ग्रीन कलर में ख़रीदा जा सकता है और इसकी सेल 9 जनवरी से शुरू होगी। वहीं, नए ईयरबड्स को भारत में 7 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।



Source: Gadgets