रेडमी नोट 12 प्रो और नोट 12 प्रो प्लस में मिलेगा फोटोग्राफी का रियल मज़ा, जानिये कीमत

भारत में नए Redmi Note 12 pro और Redmi Note 12 pro plus आ चुके हैं। ये दोनों की स्मार्टफोन बेस्ट इन क्लास फीचर्स से लैस हैं। और इनकी कीमतें भी ग्राहकों की पॉकेट को allow करती हैं। इस बार रेडमी सीरीज में फोटोग्राफी और के साथ सुपर फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुविधा देखने को मिलने वाली है। कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को ये फोन्स काफी पसंद आने वाले हैं, क्योंकि ये वैल्यू फॉर मनी हैं। अब कंपनी के इन दावों के कितना दम है इसका जवाब आने वाले समय में हम और आपको मिल जाएगा .. लेकिन उससे पहले आइये जानते हैं इन दोनों फोन्स के कीमत से लेकर इनके फीचर्स तक के बारे में…

 

Redmi Note 12 pro के फीचर्स

इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटक्शन है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया है साथ ही इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 GPU मिलता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है । इसके अलावा इसमें इसमें मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया है, ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 GPU मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग है।

फोटो और वीडियो के नए Redmi Note 12 Pro 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 कैमरा है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फोन के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन की बिक्री 11 जनवरी से फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट से होगी।


Redmi Note 12 Pro 5G की कीमत

  • 6GB+128GB: 24,999
  • 8GB+256GB: 26,999

redmi_200mp.jpg


Redmi Note 12 Pro Plus 5G के फीचर्स

नए Redmi Note 12 Pro प्लस में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, इसके साथ HDR10+, DCI-P3 कलर गेमट और Dolby विजन का सपोर्ट है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटक्शन और Widevine L1 का सपोर्ट है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया है और ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G68 MC4 दिया है।

फोटोग्राफी और वीडियो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे मिलते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल का है। यह लेंस Samsung HPX है इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलता है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए इस फोन में 4980mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। महज 19 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी ऐसा कंपनी का दावा।


Redmi Note 12 Pro Plus 5G की कीमत

  • 8GB+128GB: 29,999
  • 12GB+256GB: 32,999



Source: Gadgets