सबसे ताकतवर प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ नया iQOO 11 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत

 

iQOO 11 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने अपना सबसे फास्ट और फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 11 5G को भारत में लॉन्च किया है। iQOO 11 5G का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट माना जा रहा है। यह भारत का पहला ऐसा फोन है जिसनें Snapdragon 8 Gen 2 पोसेसर दिया है। इस फोन में 5000mAh बैटरी भी मिलती है। इतना ही नहीं यह फोन 6.78 इंच की 2K E6 एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जोकि 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है।

यह एक फीचर्स लोडेड फोन है, आइये जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में …अगर आप इस फोन को खरीदने से सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि यहां आपको इस फोन से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जायेंगी।


iQOO 11 5G की कीमत और ऑफर्स

iQOO 11 5G के 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये, और 16GB + 256GB वेरियंट की कीमत 64,999 रुपये है। फोन को 13 जनवरी से अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा, हालांकि प्राइम यूजर्स को 12 जनवरी दोपहर 12 बजे से अर्ली एक्सेस मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Jio ने उतारा 61 रुपये का सबसे सस्ता 5G डाटा प्लान! वैलिडिटी की नहीं कोई टेंशन

 

iQOO 11 5G के फीचर्स

iQOO 11 5G में 6.78 इंच का E6 एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और रिजॉल्यूशन 2K है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया है। फोन एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस कस्टम स्किन के साथ आता है। कंपनी इसके साथ तीन साल के एंड्रॉइड अपडेट देने वाली है। पावर के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी शामिल हैं।

 

 



Source: Gadgets