Apple iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max हुए लॉन्च, जानिये भारत में कितनी है कीमत

AppleEvent: एपल ने अपने मेगा इवेंट में iPhone 15 और iPhone 15 Plus के साथ नए iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। iPhone 15 Pro के प्रो मॉडल को A17 बायोनिक चिपसेट से लैस है, और इसमें बदलाव भी देखने को मिलते हैं। अब पुराने साइलेंट बटन को हटाकर नया एक्शन बटन दिया गया है और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट को भी अब जगह दी गई है। जिसका इन्तजार काफी लम्बे समय से किया जा रहा है। आइये जानते हैं इस इन दोनों फोन्स के फीचर्स और इनकी कीमतों के बारे में….

 

 

iPhone 15 Pro की कीमत

  • iPhone 15 Pro: 128GB स्टोरेज की कीमत 1,34,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro: 256GB स्टोरेज की कीमत 1,44,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro Max: 128GB स्टोरेज की कीमत 1,59,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro Max: 512GB स्टोरेज की कीमत 1,79,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro Max: 1TB स्टोरेज की कीमत 1,99,900 रुपये

फोन की प्री-बुकिंग पर 15 सितंबर से शुरू होगी और बिक्री 22 सितंबर से होगी। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम फिनिश के साथ पेश किया गया है।


iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के फीचर्स

iPhone 15 Pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया है जबकि iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 Nits है। इसके अलावा फोन में 3nm प्रोसेस पर तैयार किया गया A17 बायोनिक प्रोसेसर है। फोन की बॉडी ग्रेड 5 टाइटेनियम और एल्यूमीनियम की बनी है। iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max दोनों में अब एक्शन बटन दिया गया है जिसका इस्तेमाल आईफोन को साइलेंट करने के लिए किया जा सकेगा और इसे कस्टमाइज करके भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।


iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max का कैमरा सेटअप

iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल प्राइमरी लेंस है इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है और फोन में तीसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का है जो कि एक टेलीफोटो लेंस और इसके साथ 3x जूम मिलता है।

iPhone 15 Pro Max के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है और इसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम मिलेगा। फोन के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में रेगुलर मॉडल की तरह ही USB Type-C पोर्ट मिलेगा। iPhone 15 Pro की बैटरी को लेकर दिनभर के बैकअप का दावा है, जबकि iPhone 15 Pro Max के साथ अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ का दावा है। दोनों फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।



Source: Gadgets