Nothing Phone 2a हुआ भारत में लॉन्च, इतनी कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

दुनियाभर में स्मार्टफोन मार्केट बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन यूज़र्स भी बेहद रहे हैं। भारत में भी स्मार्टफोन मार्केट और यूज़र्स तेज़ी से बढ़ रहे हैं और इस बात को ध्यान में रखते हुए देश-विदेश की स्मार्टफोन कंपनियाँ भारत में अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं। इसी लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। नथिंग (Nothing) कंपनी/ नथिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Nothing Technology Limited) ने मंगलवार, 5 मार्च को अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 2a भारत में लॉन्च कर दिया है।

बेहतरीन हैं फीचर्स

Nothing Phone 2a में बेहतरीन फीचर्स हैं। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7200 Pro ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी है।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड नथिंग ओएस 2.5 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के तीन वैरिएंट्स मिलेंगे।

nothing_phone_2a_.jpg

कितनी होगी कीमत?

Nothing Phone 2a के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपये, 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है।

कब से और कहाँ से खरीदा जा सकेगा?

Nothing Phone 2a को 12 मार्च से फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- Lava Blaze Curve 5G हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी..



Source: Mobile News