Realme 12X हुआ लॉन्च, बजट में फिट और फीचर्स भी हिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी तेज़ी से बढ़ रहा है। समय-समय पर दुनियाभर में नए-नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होते रहते हैं।पिछले कुछ समय में चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियों ने ग्लोबल मार्केट में तेज़ी से अपनी जगह बनाई हैं। इनमें रियलमी (Realme) का नाम भी शामिल है। पिछले कुछ साल में रियलमी ने दुनियाभर में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। पर कंपनी चीन के मार्केट पर भी फोकस करती है। ऐसे में कंपनी ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन Realme 12X चीन में लॉन्च कर दिया है। भारत में यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन आने वाले समय में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

फीचर्स हैं हिट

Realme 12X के फीचर्स हिट हैं। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 6100+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी है।
इस स्मार्टफोन में रियलमी यूआई 5.0 के साथ एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी, 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी और 16 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के तीन वैरिएंट्स मिलेंगे।

realme_12x_.jpg

कीमत और अवेलेबिलिटी

Realme 12X के 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 1,399 युआन (16,300 रुपये) और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 1,599 युआन (18,700 रुपये) है। हालांकि यह शुरुआती कीमते हैं और बाद में 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की ओरिजिनल कीमत 1,499 युआन (17,500 रुपये) और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 1,799 युआन (21,000 रुपये) होगी। चीन में रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- OnePlus Ace 3V हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स से कीमत तक सबकुछ



Source: Mobile News