Amazon Great Indian Festival सेल कल, इन स्मार्टफोन्स पर 30,000 तक की छूट

नई दिल्ली: Amazon Great Indian Festival 2019 सेल एक बार फिर ग्राहकों के लिए शुरू किया जा रहा है। ये सेल अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए 12 अक्टूबर से दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी है तो वहीं आम ग्राहकों के लिए सेल का आगाज 13 अक्टूबर से होगा, जो 17 अक्टूबर तक चलेगा। इस सेल के लिए अमेजन ने ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है। इसके तहत आईसीआईसीआई के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल में Samsung Galaxy M30, OnePlus 7 और Xiaomi Redmi 7A जैसे हैंडसेट पर भारी डिस्काउंट मिलेगा।

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में OnePlus 7 पर 3000 रुपये की छूट मिल रही है। Oneplus 7 स्मार्टफोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है, जिसपर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन में 6.41 इंच डिस्प्ले है और ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

Samsung Galaxy M30 को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसमें 6.4-इंच की फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले है और फोन में Exynos 7904 octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रियर में 13+5+5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और पावर के लिए 5000mah की बैटरी दी गयी है।

यह भी पढ़ें- Reliance Jio ने ट्वीट करके दी जानकारी, इन यूजर्स के आउटगोइंग कॉल्स रहेंगे फ्री

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में Apple iPhone XR को 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसमें 6.1-इंच की डिस्प्ले है। ये फोन HDR और 3D Touch सपोर्ट नहीं करता है। स्मार्टफोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 7 मेगापिक्सल कैमरा है जो रेटिना फ्लैश के साथ है। स्मार्टफोन में एप्पल न्यू A12 Bionic चिपसेट है।

Samsung Galaxy Note 9 को 30,601 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है, जबकि इसकी असल कीमत 73,600 रुपये है। यानी इस फोन को 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन Exynos Octa core processor पर रन करता है और इसमें 6.4 इंच की डिस्प्ले है।

Huawei P30 Lite को 21,990 रुपये की बजाय 15,990 रुपये में सेल के दौरान बेचा जा रहा है। इस कीमत में 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। इसमें 24MP+8MP+2MP का रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6.15-inch की डिस्प्ले हैं और Kirin 710 octa core processor पर रन करता है।



Source: Gadgets