7,199 रुपये में खरीदें 4,000mAh बैटरी वाला Nokia का ये Smartphone

नई दिल्ली: नोकिया के बजट स्मार्टफोन Nokia 2.3 के दाम में कटौती की गयी है। नई कीमत के साथ फोन को नोकिया इंडिया ई-शॉप, अधिकृत रिटेल स्टोर्स, क्रोम, रिलायंस, संगीता, प्रेमिका, बिग सी और मायजी से खरीद सकते हैं। Nokia 2.3 के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 7,199 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि फोन की लॉन्चिंग कीमत 8,199 रुपये रखी गयी थी। फोन को तीन कलर ऑप्शन चारकोल, स्यान और सैंड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Nokia 2.3 specifications

नोकिया के इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है औक आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 पर रन करता है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन में जल्द ही एंड्रॉएड 10 का अपडेट मिलेगा। फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। जरूरत पड़ने पर फोन के स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए 400GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Nokia 2.3 के रियर में LED फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB (v2.0), और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।



Source: Mobile News