64MP कैमरे के साथ Nubia Red Magic 5G लॉन्च, प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली: Nubia ने चीन में अपना नया 5G गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Red Magic 5G लॉन्च कर दिया है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन दी गई है। रेड मैजिक 5जी मे ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और तीन अलग-अलग रैम वेरिएंट में उतारा गयाहै। ग्राहक फोन को हैकर ब्लैक, मार्स रेड, साइबर नियॉन और एक ट्रांसपेरेंट एडिशन में पेश किया है।

Nubia Red Magic 5G

  • डिस्प्ले- 6.65 इंच एमोलेड फुल एचडी+
  • रैम- 8GB, 12GB और 16GB
  • स्टोरेज- 128GB और 256GB
  • प्रोसेसर- ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865
  • बैटरी – 4500mAh
  • रियर कैमरा- 64+8+2-मेगापिक्सल
  • फ्रंट कैमरा- 8-मेगापिक्सल

Nubia Red Magic 5G कीमत

इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,799 चीनी युआन (करीब 40,300 रुपये), 12 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,099 चीनी युआन (करीब 43,500 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,399 चीनी युआन (करीब 46,700 रुपये) और 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 53,000 रुपये) रखी गयी है। ट्रांसपेरेंट एडिशन को 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज में उतारा है और इसकी कीमत 4,599 चीनी युआन (करीब 48,800 रुपये) है।

Nubia Red Magic 5G स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.65 इंच एमोलेड फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2340 पिक्सल) है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन दी गई है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें स्पीड के लिए ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है जो कस्टम अड्रेनो 650 जीपीयू के साथ है। एसडी कार्ड का इस्तेमाल नहीं दिया गया है। फोन में डुअल नैनो सिम का ऑप्शन दिया गया है और हैंडसेट Android 10 पर काम करता है।

Nubia Red Magic 5G

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4500mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 55W एयर-कूल्ड फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 15 मिनट में ही 56 प्रतिशत चार्ज होगा। फोन का डाइमेंशन 168.56x78x9.75 मिलीमीटर और पूरा वजन 218 ग्राम है। बता दें कि फोन चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।



Source: Mobile News