5000Mah बैटरी से लैस होगा Moto G8 Power Lite, जानें स्पेसिफिकेशन्स व कीमत

नई दिल्ली: Moto G8 Power Lite को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले फोन कीमत और स्पेसिफिकेशन इंटरनेट पर लीक हो गए हैं। फोन में दमदार बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा और एचडी डिस्प्ले दी जाएगी। कीमत की बात करें तो कंपनी फोन को 15,000 रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी की ओर फोन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

Moto G8 Power Specifications

अगर अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले देगी, जिसका रिजॉल्यूशन (720×1,600 पिक्सल) है। इसमें स्पीड के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर (MediaTek Helio P35 processor)का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा फोन को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसके अलावा फोन एंड्रॉइड 10 पर रन करेगा।

Work From Home के लिए Vodafone ने 5 First Recharge प्लान किया लॉन्च, मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Moto G8 Power Lite Camera and Battery

पावर के लिए Moto G8 Power Lite में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें पहला 16 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच में मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Moto G8 Power Features

इससे पहले Moto G8 Power को लॉन्च किया गया था। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूश 1080 x 2300 पिक्सल है औरफोन एंड्राइड 10 ओएस पर रन करता है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट का इस्तेमाल है।



Source: Mobile News