24MP पॉप-अप कैमरे और 14 स्पीकर्स से लैस है Huawei Smart TV, कीमत 2.5 लाख रुपये से ज्यादा

नई दिल्ली: चाइनीज टेक ब्रैंड हुवावे स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी ने अपना पहला 65 इंच का Huawei Smart TV लॉन्च किया है। इस स्मार्ट टीवी की खासियत है कि इसमें पॉप-अप कैमरा ( Huawei Smart TV with Popup Camera ) और 14 स्पीक ( Huawei TV with 14 Speakers )मौजूद है। हुवावे स्मार्ट स्क्रीन एक्स65 की कीमत घरेलू बाजार में CNY 24,999 (लगभग 2,70,000 रुपये) रखी गयी है। इसके साथ ही इस टीवी की बाजार में वनप्लस स्मार्ट टीवी के साथ देखने को मिलेगी।

Huawei Smart TV Specifications

Huawei Smart Screen X65 ओलेड TV है और इसे 65 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। इसमें HDR10 फॉर्मेट सपोर्ट है। टीवी की अधिकतम ब्राइटनेस 1,000 निट्स है और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। जैसा की पहले ही हमने आपको बताया है कि इस स्मार्ट टीवी को 14 स्पीकर के साथ उतारा गया है, जिसमें 6 फुल रेंज ड्राइवर्स, 6 ट्विटर्स हाई के लिए और 2 वूफर लो के लिए स्पीकर दिए गए हैं।

फोन में इन Best Photo Apps का करें इस्तेमाल, स्टोरेज की नहीं होगी टेंशन

Smart TV Camera, RAM and others Details

हुवावे स्मार्ट टीवी में Honghu 898 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटनल स्टोरेज दी गयी है। बता दें कि ये पहला ऐसा स्मार्ट टीवी है जिसमें इतना ज्यादा रैम व स्टोरेज दिया गया है। ये स्मार्ट टीवी यूजर्स को सबसे ज्यादा अपने 24 मेगापिक्सल के पॉप-अप कैमरे की वजह से खींचेगा। इससे किसी स्मार्ट टीवी में पॉप-अप कैमरे का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसके जरिए टीवी से वीडियो कॉल कर सकते हैं।



Source: Gadgets