Jio, Airtel और Vodafone के 50 रुपये वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग व डेटा

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान हर कोई अपने परिवार, दोस्त और रिस्तेदारों से बात करना चाहता है ताकि किसी इस बूरे वक्त में दूर रहकर भी अपनों के करीब रह सके। ऐसे में मोबाइल ही एक ऐसा जरिया है जो लोगों को जोड़ कर रखता है, लेकिन मोबाइल रीचार्ज भी इन दिनों एक बड़ी समस्या बन गयी है। चलिए आज आपको 50 रुपये से कम कीमत वाले रीचार्ज प्लान के बारे में बताते हैं जिसमें डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है।

Airtel का 50 रुपये से कम वाला प्लान

एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 9 रुपये वाला प्लान पेश किया है, जिसमें 35 एमबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इस पैक की वैधता 1 दिन की है। इसके अलावा Airtel का 19 रुपये वाला प्लान
भी रीचार्ज करवा सकते हैं। इसमें दो दिनों की वैधता के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 200 एमबी इंटरनेट डेटा मिलता है। वहीं Airtel के 48 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें यूजर्स को 3 जीबी डेटा मिलता है। बता दें कि इस प्लान में कॉलिंग का लाभ नहीं मिलेगा।

48MP रियर कैमरे के साथ LG Style 3 लॉन्च, जानिए क्यों खास है इसके फीचर्स

Vodafone का 50 रुपये से कम वाला प्लान

वोडाफोन के शुरुआती प्लान की कीमत 16 रुपये है। इसमें यूजर्स को एक जीबी डेटा और एक दिन की वैधता मिलेगी। इसके अलावा Vodafone का 19 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें दो दिनों की वैधता के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 200 एमबी इंटरनेट डेटा मिलता है। वहीं कंपनी 48 रुपये वाले प्लान
में सिर्फ 3जीबी इंटरनेट डेटा दे रही है और इसकी वैधता 28 दिनों की है।

Jio के ये तीन प्लान हैं बेस्ट

जियो यूजर्स 10 रुपये वाला टॉप-अप वाउचर रीचार्मेंज कर सकते हैं। इसमें अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 124 मिनट और ग्राहकों को 1 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा Jio का 20 रुपये वाला वाउचर भी है, जिसमें नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 249 मिनट्स और 2 जीबी डेटा का लाभ मिलता है। जियो के 50 रुपये वाले टॉप-अप वाउचर में अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 656 मिनट और 5 जीबी डेटा मिलता है।



Source: Mobile News