Coronavirus से लड़ रहे डॉक्टर्स को Google ने Doodle बनाकर किया शुक्रिया

नई दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही है। इस बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो घरों से निकलकर आपकी मदद कर रहे है। इसमें डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ भी शामिल हैं। COVID-19 महामारी के दौरान समाज के प्रति इनके योगदान को देखते हुए Google ने Doodle बनाकर इन्हें धन्यवाद किया है।

Doodle पर क्लिक करते ही आपको कोरोवायरस से जुड़ी खबरें और जानकारियां मिलेगी। साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें डॉक्टर्स द्वारा लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के कुछ टिप्स दिए गए हैं। साथ ही मेडिकल स्टाफ लोगों से घर रहने का आग्रह कर रहे हैं।

Coronavirus Lockdown: कैसे Whatsapp और Online करें कर्फ्यू E-Pass के लिए अप्लाई

बता दें कि कोरोनावायरस के चलते भारत में 21 दिनों को लॉकडाउन किया गया है जो कल यानी 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। वहीं देश में इस महामारी से अब तक 273 लोगों की जान जा चुकी हैं और 7,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।

इससे पहले गूगल ने अपने खास डूडल से लोगों को कोरोना से बचने के तरीकों के बारे में बताया था, जिसमें, 40 सेकेंड तक हाथ को धोना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना और हाथ को चेहरे से टच न करने की सलाह दी गयी थी।


{$inline_image}
Source: Mobile Apps News