iQoo Neo 3 5G 2020 बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली। iQoo Neo 3 5G 2020 स्मार्टफोन घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 दिया गया है और ग्राहक iQoo Neo 3 5G को 29 अप्रैल से खरीद सकते है। फोन की आज से प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है और ये नाइट ब्लैक और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

iQoo Neo 3 5G Price

इस फोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इन वेरिएंट की कीमत क्रमश- 2,698 चीनी युआन (लगभग 28,900 रुपये) 2,998 चीनी युआन (लगभग 32,100 रुपये) 3,298 चीनी युआन (लगभग 35,400 रुपये) और 3,398 चीनी युआन (लगभग 36,400 रुपये) हैं।

iQoo Neo 3 5G Specifications

फोन में 6.57 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1,080×2,408 ) पिक्सल्स है और 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 10 पर आधारित iQoo UI पर काम करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का इस्तेमाल है।

Google Duo में 12 से ज्यादा लोग कर सकेंगे Group Video Calling, आने वाला है नया Feature

iQoo Neo 3 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला एफ/1.79 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल, दूसरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और तीसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का वीडियो कॉलिंग व सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गयी है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसका डायमेंशन 163.71×75.55×8.93 मिलिमीटर और वज़न 198.1 ग्राम है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, एनएफसी, 3.5 मिलिमीटर ऑडियो जैक, 5जी एसए/एनएसए आदि फीचर्स दिए गए हैं।



Source: Gadgets