Tata Sky Binge+ के दाम में 2,000 रुपये की कटौती , जानें पूरा ऑफर

नई दिल्ली। Tata Sky ने अपने Tata Sky Binge+ सेटटॉप बॉक्स की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती ( Tata Sky Binge+ Price Cut ) की है। इसके बाद ग्राहक इसे 3,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 5,999 रुपये थी। Tata Sky Binge+ नई कीमत के साथ कंपनी की वेबसाइट ( Tata Sky Binge+ Discount ) पर उपलब्ध है। इसका फायदा नए और पुराने दोनों ग्राहक ले सकते हैं।

Tata Sky नए ग्राहकों को Tata Sky Binge+ का छह महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा, जिसमें Disney+ Hotsar, SunNXT, Hungama Play, Shemaroo और Eros Now का एक्सेस शामिल है। साथ ही तीन महीने का अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसके खत्म होने के बाद ग्राहकों को हर महीने 249 रुपये खर्च करने होंगे।

Pop-Up Camera वाला Honor 9X Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Tata Sky Binge+ Android TV set-top box को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया है। ये Google Voice Assistant और Google Play को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड पाई 9.0 पर रन करता है। इसके अलावा यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से 5,000 ऐप्स या गेम्स को एक्सेस कर पाएंगे। इसमें 2 जीबी रैम दिया गया है और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है।



Source: Mobile News