Pop-Up Camera वाला Honor 9X Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: चीनी टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने आज भारत में Honor 9X Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को गूगल के प्ले स्टोर की जगह हुवावे ऐप स्टोर मिलेगा। यानी आप किसी भी ऐप को यहां से डाउनलोड करेंगे। कंपनी ने फोन को सिर्फ एक वेरिएंट में उतारा है, जिसमें 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है।

Honor 9X Pro Offers

फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है जो 19 मई तक चलेगी। वहीं Honor 9X Pro को फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाले Special Early Access Sale में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। ये सेल 21 मई दोपहर 12 बजे से 22 मई दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इस दौरान फोन की खरीदारी पर ग्राहकों को 3000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही बिना ब्याज वाली ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जाएगा। फोन को midnight Black और Phantom Purple कलर में बेचा जाएगा।

Honor 9X Pro स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 6.59-inch की डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल्स है और स्क्रिन का टू बॉडी रेश्यो 92 फीसदी है। स्मार्टफोन में octa-core HiSilicon Kirin 810 AI Processor का इस्तेमाल है और फोन एंड्रॉयड 9 पर आधारित EMUI 9.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

Honor 9X Pro कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Honor 9X Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस कैमरा दिया गया हैं। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिला है।

रेल मंत्रालय का निर्देश, बिना Aarogya Setu App डाउनलोड किए नहीं कर सकेंगे यात्रा

Honor 9X Pro अन्य फीचर्स

पावर के लिए फोन में 4000mah की बैटरी दी गयी है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Honor 9X Pro में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth v5.00, USB Type-C और हैडफोन जैक दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और इसका पूरा वजन 206 ग्राम है। इसकी लंबाई व चौडा़ई 163.10 x 77.20 x 8.80mm है।



Source: Mobile News